पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पूरनपुर। असम हाईवे पर बाइक से शादी समारोह में जा रहे लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे तीनों घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां से सभी को पीलीभीत रेफर किया गया है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव रंपुरा फकीरे के रहने वाले रुपराम रविवार की देर शाम अपनी बाइक से परिवार की संगीता पत्नी महेंद्र और छाया को लेकर गांव मानपुर शादी में जा रहे थे। गांव खमरिया पट्टी के तिराहे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार तीनों घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां से उनको रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...