गंगापार, जनवरी 29 -- ट्रक से उतर रहे ड्राइवर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। 27 वर्षीय आशीष रावत पुत्र बैजनाथ‌ निवासी ग्राम पटेरी थाना मऊगंज जनपद मऊगंज मध्य प्रदेश ट्रक का ड्राइवर था। बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के हड़ही स्थित एक कंपनी के बाहर ट्रक खड़ी कर नीचे उतरा और रोड पार करने लगा। उसी समय सामने की तरफ से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ड्राइवर आशीष रावत गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत बताया। शंकरगढ़ पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया एवं ड्राइवर के जब से मिले आधार कार्ड के हिसाब से जानकारी लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।...