देवघर, अगस्त 13 -- देवघर। बिहार के बांका जिला के बजार के बगल बेला गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार जीजा-साली गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। दोनों घायलों की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया है। घटना के संबंध में भलुआ दमड़ी गांव निवासी घायल रमेश कुमार ने बताया कि अपनी साली पूनम देवी और एक अन्य व्यक्ति साधु कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे। जैसे ही वे लोग बेला गांव के पास पहुंचे, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक से सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना में रमेश कुमार और पूनम देवी को गंभीर रुप से घायल हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...