हरदोई, जनवरी 15 -- संडीला। बेनीगंज रोड स्थित लोनी पुलिया के पास बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से छोट भाई की मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई बच गया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सदियापुर निवासी 22 वर्षीय पारुल आइसक्रीम फैक्ट्री में था। बुधवार सुबह वह फैक्ट्री गया था पर ड्यूटी न मिलने पर जीजा आदित्य कुमार के यहां जरहा गांव चला गया। देर शाम वह बड़े भाई रामजी के साथ घर सदियापुर लौट रहा था। तभी लोनी पुलिया के पास लघुशंका के लिए रुके थे। किसी अज्ञात वाहन ने पारुल को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया है। बताय...