लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- पसगवां थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर से निकल रहे राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी मोहम्मदी पहुंचाया। सीएचसी के डाक्टरों ने घायल की गंभीर हालत देखते हुए रात में ही शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक, रामखिलावन की हालत शाहजहांपुर में भी गंभीर बनी हुई है। पसगवां थाना क्षेत्र के गांव दूल्हापुर निवासी रामखिलावन मोहम्मदी की तरफ से वापस घर आ रहा था। बरवर-जहानीखेड़ा मार्ग पर सैयदबाड़ा छोहा पुल के पास पहुंचते ही उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। सीएचसी के चिकित्सकों के मुताबिक सिर में हेलमेट न लगा होने की वजह से गंभीर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...