गंगापार, जुलाई 13 -- अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए विछिप्त को घटना स्थल पर मौजूद रहे लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर घायल की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया। मांडा थाना क्षेत्र के अछोला गांव के सामने चौकी दिघिया मार्ग पर शनिवार की रात एक विछिप्त (नाम पता अज्ञात) को किसी वाहन ने टक्कर मार दिया था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और जोरदार टक्कर लगने से उसका पैर टूट गया था। जिसे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...