आगरा, नवम्बर 8 -- गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में खरपरा गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के मुताबिक 50 वर्षीय ज्ञानेंद्र सिंह चौहान पुत्र पहलवान सिंह चौहान निवासी खरपरा गंजडुंडवारा गुरुवार की रात करीब नौ बजे अपने खेत से घर की ओर पैदल लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही परिवारीजन मौके पर पहुंच गए। घायलावस्था में ज्ञानेंद्र को गंजडुंडवारा सीएचसी लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल से भी उसे रेफर कर दिया गया। परिजन उसे बेहतर उपचार को लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन विल...