अमरोहा, फरवरी 27 -- गजरौला मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार किसान घायल हो गया। गंभीर हालत में निजी चिकित्सक के यहां से मुरादाबाद रेफर किया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव दीपपुर निवासी किसान डालचंद पुत्र झंडू मंगलवार देर शाम नगर से सामान खरीदकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक गजरौला मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने पहुंची कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। आरोपी चालक वाहन मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को नगर में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर डालचंद को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक डालचंद की हालत गंभीर बनी है। वह आईसीयू में भर्ती है। मनोटा पुलिस चौकी में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ ...