लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- नेशनल हाइवे 730 पर सिसैया चौराहे से आगे अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत हो गई। जबकि एक अन्य किसान जख्मी हुआ। खमरिया थाना क्षेत्र के दरिगापुर गांव निवसी रामचन्द्र पुत्र कंधई आउट राजेश पुत्र गौरीशंकर बाइक पर सवार होकर अपना खेत जुतवाने जलिमनगर जा रहे थे। तभी सिसैया से थोड़ा आगे लाखीपुर गांव के पास किसानों की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जख्मी हुए राजेश और रामचन्द्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। गम्भीर हालात के चलते राजेश को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। पर ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही राजेश की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...