औरैया, दिसम्बर 19 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली अजीतमल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर हुए सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम नगलानवा, कुवरपुर भटपुरा, रितौर निवासी रमापती पुत्र स्व. मुन्शीलाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनका 39 वर्षीय पुत्र विनीत कुमार 26 नवंबर 2025 को दोपहर करीब दो बजे अपनी वैगनआर कार से अटसू क्षेत्र के रसूलपुर कला स्थित ससुराल जा रहा था। जब वह मोहारी गांव के सामने हाईवे पर पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विनीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और पुलिस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया, जहां चिकित्स...