सहारनपुर, जनवरी 5 -- अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड उम्र के एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना मौत हो गईं। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। यह दुर्घटना गंगोह-तीतरों मार्ग पर शाह आलमपुरा के पास सोमवार सुबह घटित हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। मृतक साधु की वेशभूषा में नजर आ रहा है। संभवतः सुबह के समय अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार कर फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार के अनुसार अज्ञात वाहन चालक व मृतक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...