लखीमपुरखीरी, नवम्बर 27 -- चपरतला। बुधवार देर रात चपरतला नेशनल हाईवे 30 पकरिया ढाबा के किनारे पैदल जा रहे एक अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची मैगलगज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जानकारी देते हुए नवागत थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह चौहान ने बताया कि शव मोर्चरी में रखा हुआ है। यदि किसी भी व्यक्ति को कोई सूचना मिले तो वहां जाकर पहचान कर सकता है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी हालांकि शव की पहचान के लिए पुलिस लगातार सोशल मीडिया का सहारा ले रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...