प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- गंगा एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड से साइकिल से घर लौट रहे अधेड़ को अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में इलाज को ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। अधेड़ के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा। महेशगंज थाना क्षेत्र के रायगढ़ गांव निवासी 55 वर्षीय हरिश्चन्द गौतम शुक्रवार की देर रात महेशगंज बाजार से गंगा एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड से साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह मेन सड़क पर पहुंचे, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। इससे हरिश्चन्द गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगो ने उसे सीएचसी भेजा। लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर बनी रहने पर डॉक्टर ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ...