संभल, दिसम्बर 9 -- थाना कुढ़फतेहगढ़ के विचेटा चौराहे के पास रविवार रात करीब नौ बजे एक अधेड़ लोगों को घायल अवस्था में दिखाई दिया। जिसे कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर चला गया। घायल को एंबुलेंस सरकारी अस्पताल लाया गया। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार रात 9 बजे विचेटा चौराहे के पास घायल पड़े अधेड़ की सूचना लोगों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने अधेड़ के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद उसकी पहचान गांव बेरनी के ग्राम प्रधान ने अपने ही गांव के उमेश पुत्र राजेंद्र के रूप में की। ग्राम प्रधान की जानकारी पर मौके पर आए परिजन एंबुलेंस की सहायता से घायल को उपचार के लिए सीएचसी आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे...