मुरादाबाद, जुलाई 10 -- मुरादाबाद रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में अधिवक्ता पिता ने तहरीर दी। तहरीर के बाद अज्ञात वाहन चालक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। क्षेत्र के भूडमरैसी निवासी रामप्रकाश शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि 7 जुलाई की शाम उनका बेटा सुमित शर्मा अपनी बाइक से दुर्गा बीज भंडार की तरफ जा रहा था। सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क किनारे गिर गया और बेहोश हो गया। जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा उन्हें दी गई। जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...