कौशाम्बी, जुलाई 1 -- सैनी कोतवाली के लोंहदा मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया है। फतेहपुर के सुल्तानपुर घोस थाना अंतर्गत मडवां गांव का विनीत त्रिवेदी सोमवार की रात आठ बजे प्रयागराज से अपनी बाइक से वापस लौट रहा था। लोंहदा गांव के मोड़ के पास बेकाबू अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह जख्मी गया। राहगीरों ने देखा और जानकारी डायल यूपी 112 पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी होने परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...