सहारनपुर, सितम्बर 16 -- नकुड़-सरसावा रोड पर तेज गति से आ रहे वाहन की टक्कर से कार पेड़ से टकराकर ख़ेतों में पलट गई। हादसे में कार चालक सहित तीन युवक गंभीर घायल हो गए। सोमवार को चिलकाना थाना क्षेत्र के गाव रावणपुर से उवैद, नदीम पुत्रगण इनामालुहक व इनका साथी मोहसीन पुत्र मेंहदी कार से गंगोह क्षेत्र के गांव मैनपुरा में किसी रिश्तेदारी में गए थे। वापिस लौटते समय शाम करीब सात बजे जैसे ही वह नकुड़-सरसावा रोड़ पर गांव सांपला बेगमपुर से पहले कालेज के पास पहुंचे तो उनकी कार में पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार साइड़ मार दी। जिससे उनकी कार असंतुलित होकर पेड़ को तोड़ते हुए एक ख़ेत में पलट गई। जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस व घायलों के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को उपचार के लिए सहारनपुर ले गए। कार चालक उवैद के भाई जुनैद ने बताया क...