हाथरस, अगस्त 20 -- अज्ञात वाहन की टक्कर की बाइक सवार दंपति घायल -(A) सिकंदराराऊ। संवाददाता अलीगढ़ हाईवे पर ग्राम रतनपुर के पास मंगलवार की शाम अलीगढ़ की तरफ जा रही एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के फल स्वरूप बाइक चला रहा युवक तथा महिला गंभीर घायल हो गई। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पूनम पत्नी बनवारी लाल निवासी गांव मिर्जा चांदपुर अकराबाद अलीगढ़ निखिल पुत्र रोहतास के साथ बाइक पर बैठकर शाम 5:00 बजे अलीगढ़ की तरफ जा रहे थे। रतनपुर कृषि फार्म के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी तथा दोनों घायल होकर सड़क पर गिर गए। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई ।दोनों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया ।मामले को लेकर कोई तहरीर कोतवाली में ...