बाराबंकी, अक्टूबर 2 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर रात दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। कस्बा हैदरगढ़ के लिल्हौरा वार्ड निवासी विनोद कुमार (35) अपने बेटे आकाश (13) को बाइक पर बैठाकर कुछ जरूरी सामान लेने पास के सतरही गांव जा रहे थे। रेलवे क्रासिंग पार करने के बाद अज्ञात वाहन की टक्कर से विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा आकाश घायल हो गया। दूसरी दुर्घटना लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर हुई। गोतौना गांव निवासी सूरज रावत (45) वर्ष गांव के समीप सड़क पार कर रहा था। अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस तत्काल सीएचसी ले गई। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...