सोनभद्र, नवम्बर 15 -- बीना,हिंदुस्तान संवाद। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर रात शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग भैरवा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 31 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बीना अटल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर बैढ़न के लिए रेफर कर दिया लेकिन स्थिति गंभीर देख रीवा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक दिलकेश रजक पुत्र राम लक्ष्मण निवासी परसवार राजा चौबे अपने मित्र के यहां पार्टी कार्यक्रम से घर लौट रहा था कि भैरवा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...