सोनभद्र, अगस्त 10 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत शक्तिनगर-औड़ी हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक नौ वर्षीय बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है। बीना परियोजना महाप्रबंधक कार्यालय के निकट रविवार शाम लगभग 5:30 बजे हुई दुर्घटना के बाद तेज रफ्तार अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में बुरी तरह घायल बालक को तत्काल एनसीएल बीना परियोजना के अटल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि नौ वर्षीय आदित्य यादव पुत्र लालता यादव निवासी बांसी रोड दुकान में कुछ लेने गया था। डिवाइडर पार कर जैसे ही वह घर की ओर आने लगा तभी बीना से अनपरा की तरफ विपरीत दिशा से जा रहे किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई...