भदोही, फरवरी 17 -- ऊंज। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊंज बाजार के पास सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार घायल हो गया। घायल का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। गोपीगंज थाना क्षेत्र के कसिदहा गांव निवासी सूबेदार मौर्य बाइक से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान कर घर वापस आ रहे थे। इस बीच उक्त स्थान पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। बाइक की चपेट में आकर गिरकर मामूली रूप से घायल हो गए। घायल का उपचार निजी अस्पताल में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...