दुमका, मई 26 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। गोबिंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे मुख्य सड़क पर गाड़ियापानी डाउन के पास एक बाइक पर सवार दो पुरुष एवं एक महिला अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गई। वाहन मौके का फायदा उठाते हुए वहां से भागने में कामयाब हो गया। गोपीकांदर की थाना पुलिस ने तीनों घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीकांदर में ले जाकर प्राथमिक इलाज कराया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज कराकर बेहतर इलाज हेतु दुमका रेफर कर दिया गया। महिला बेहोश अवस्था में ही एम्बुलेंस की मदद से दुमका ले जाया गया है। घायलों की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया गांव के 30 वर्षीय फिलोमोन बास्की और थाना क्षेत्र अंतर्गत दुआरिया गांव निवासी 36 वर्षीय सुनाई हेंब्रम घायल हुए हैं। थाना पुलिस ने बताया कि रविवार को गोपीकांदर में लगने वाला सप्ताहिक हटिया में ये त...