मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के दिघरा स्थित एनएच पर बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के निवासी रामवृक्ष राय के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रामवृक्ष किसी काम से जा रहा था। तभी वह किसी वाहन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे लहूलुहान हालत में उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे एसकेएमसीएच ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...