गोरखपुर, नवम्बर 30 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार क्षेत्र के डंवरपार बाजार के पास मंगलवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बिस्टौली बुजुर्ग निवासी राजेश त्रिपाठी का पुत्र प्रज्ज्वल त्रिपाठी (24) मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे अपने खेत की सिंचाई करने के बाद बाइक से गोरखपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान डंवरपार बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रज्ज्वल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां इल...