बदायूं, जून 4 -- दिल्ली हाईवे पर देर शाम सड़क पार कर रहे एक मोर की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन दरोगा मोर का शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली स्थित आईवीआरआई लेकर गए। मंगलवार की शाम, दिल्ली हाईवे पर स्थित गांव हजरतगंज के पास एक मोर उड़ते हुए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान वह किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव वालों ने तत्काल वन दरोगा शुभम प्रताप सिंह को सूचना दी, लेकिन दरोगा के पहुंचने से पहले ही मोर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अब मोर का पोस्टमार्टम बरेली के आईवीआरआई में किया जायेगा। इसके लिए शव भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...