सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- सोमवार दोपहर स्टेट हाईवे पर भरतपुर के निकट सड़क पार कर रही एक महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर बिना किसी कार्रवाई के मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया। नगली मेहनाज निवासी करीब 75 वर्षीया हसीना दोपहर करीब दो बजे कस्बे से घर लौट रही थी। जैसे ही वह बस स्टैंड पर उतरकर सडक पार करने लगी तभी अचानक तेज गति से आए किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने बताया कि परिजनों के अनुरोध पर बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव उन्हें सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...