सिमडेगा, फरवरी 23 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बाड़ा पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार के देर रात की है। मृतक की पहचान सदर थाना के फरसाबेड़ा निवासी दीपक टेटे के रुप में की गई है। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने पेट्रोल पंप के समीप एक शव देखे जाने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया। शव देखने से प्रतीत होता है कि किसी बड़े वाहन से दीपक टेटे का शव कुचला हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...