गोरखपुर, जून 19 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के करमैनीघाट खड़खड़िया मार्ग पर सोनौरा चौराहे के समीप मुकदमा देखकर घर लौट रहे बाइक सवार भजुराम शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा बुजुर्ग गांव निवासी 70 वर्षीय भजुराम शर्मा बुधवार की शाम गोरखपुर से मुकदमा देखकर बाइक से घर लौट रहे थे। देर शाम करीब आठ बजे गांव के समीप सोनौरा चौराहे से तीन सौ मीटर पूरब करमैनी खड़खड़िया मार्ग अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और भजुराम शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर परिवारीजन सीएचसी कैम्पियरगंज ले गये। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। ...