भदोही, नवम्बर 23 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें कौलापुर निवासी विजय कुमार 34 वर्षीय की मौत हो गई थी। प्राप्त सूचना के अनुसार, विजय कुमार बुधवार की देर रात चकपडौना उत्तरी लेन स्थित बंधन बैंक के सामने कट पर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे दो अज्ञात वाहन आपस में ओवरटेक करने के प्रयास में पटरी पर चढ़ गए और वहां खड़े विजय कुमार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे विजय की मौत हो गई थी। मृतक विजय की पत्नी सोनी देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर वाहन व चालक की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...