शामली, मार्च 5 -- काम से वापस लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोरम मच गया। थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ाउद्दा निवासी सुमित कुमार पुत्र स्व.वेदपाल थाना भवन के लक्ष्मी ढाबा पर काम करता था देर रात बाइक पर सवार होकर अपने गांव के लिए लौट रहा था कि जैसे रात्रि में थानाभवन ऊन मार्ग पर बालाजी मंदिर के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। रास्ते से गुजर रहे लोगो ने घटना को देख पुलिस को सुचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सुचना से परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए ...