लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के बरोठा गांव में मंगलवार दोपहर अज्ञात वजह से आग लग गई। इसमें अजय, मुनेश, उमाशंकर, सुधीर, रामप्यारी और दीपक के घर तमाम सामान समेत जल गए। आसपास के लोगों तथा दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। राजस्व निरीक्षक देशराज वर्मा ने बताया कि आग से छह झोपड़ी जली हैं। इसमें करीब चार लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...