गाज़ियाबाद, मार्च 12 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की विकास नगर कॉलोनी में मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने होली पूजन के लिए एकत्र की गई होलिका में आग लगा दी। घटना से लोगों में रोष है। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को ट्रेस कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभासद आदर्श कुमार ने बताया कि होली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। कॉलोनी में होली पूजन के लिए होलिका लगाई गई थी। अज्ञात लोगों ने देर रात उसमें आग लगा दी। होलिका में लगी आग देखकर लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से होलिका जलाने वालों की पहचान क...