बेगुसराय, जुलाई 27 -- भगवानपुर। थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के एक खेत में 25 जुलाई को मिले युवक के शव मामले में मृतक की पत्नी ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पति की एसिड से जला कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। शेरपुर निवासी मृतक कन्हैया राम की पत्नी लक्ष्मी देवी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि गत 23 जुलाई की सुबह उसके पति शौच के लिए घर से निकले। घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गई। 25 जुलाई की शाम शेरपुर स्कूल के पीछे लाश मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो उक्त युवक उनका पति था। उसका चेहरा एसिड से जला था। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि थाने में कांड संख्या 225/25 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...