रुडकी, अप्रैल 23 -- भगवानपुर ब्लाक के सहायक विकासखंड अधिकारी की कार से अज्ञात युवक ने बुधवार को कार से बैग चोरी कर लिया। पीड़ित ने तहरीर दी है। एसएसआई धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि भगवानपुर ब्लाक के सहायक खंड़ विकास अधिकारी बाल स्वरूप ने बुधवार को थाने में दी तहरीर में बताया कि ब्लॉक के समीप ही एक युवक ने उनकी कार को रुकवाकर बताया कि आपकी गाड़ी से धुआं निकल रहा है। जिस पर उन्होंने कार से नीचे उतरकर चैक किया। तभी कार में रखा बैग अज्ञात युवक द्वारा चोरी कर लिया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसआई धर्मेंद्र सिंह राठी ने बताया मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...