पीलीभीत, फरवरी 23 -- थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 20 फरवरी को वह हल्द्वानी से बस से पीलीभीत आ रहा था। उसके साथ में उसकी 19 वर्षीय पुत्री भी थी। दोपहर दो बजे के लगभग बस जैसे ही न्यूरिया कस्बे में रूकी। उसकी पुत्री पानी की बोतल लेने के लिये बस से उतर गयी। बस चलने को हुई तो उस समय तक उसकी पुत्री वापस नही आयी। उसने देखा कि उसकी पुत्री किसी अज्ञात युवक के साथ जा रही है। उसने बस से उतरकर रोकने का भी प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों लोग काफी दूर जा चुके थे। न्यूरिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ युवती को बहलाफुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...