समस्तीपुर, जून 14 -- विभूतिपुर, निसं। थाना क्षेत्र के बाबनघाट पुल से बरियारपुर जाने वाली सड़क में डीहवार स्थान से पश्चिम स्लुइस गेट के बाहा के पास एक सुनसान केलबन्नी से शुक्रवार संध्या एक युवक की लाश पुलिस ने बरामद की। मृतक की गला दबाकर कही अन्यत्र हत्या के बाद शव को यहां फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि शुक्रवार संध्या कुछ लोग खेत की तरफ गए तो जंघिया पहने युवक का शव देखा। मुंह गंजी से बंधा था। हल्ला मचाए जाने में जुटे लोगों ने लाश को देख यह आशंका जताया गला दबाकर अथवा गला रेतकर युवक की हत्या कर अपराधियों ने शव को केलबन्नी में फेंक दिया होगा। चूंकि गला में गहरे जख्म के निशान देखा गया। चोट के गहरे जख्म के कारण चेहरे की हालत भी बिगड़ी हुई थी। सूचना पाकर स्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ...