फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद। थाना टूंडला के ओवर ब्रिज के नीचे रखी दुकान के पीछे अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना टूंडला के ओवर ब्रिज के नीचे थाना नगला सिंघी के गांव जटई निवासी मनोज कुमार पुत्र मानसिंह की एक दुकान रखी है। उसकी दुकान के पीछे मंगलवार को एक युवक का शव पडा हुआ था। शव को देख मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। जब मनोज दुकान खोलने आया देखा तो उसकी दुकान के पास काफी भीड़ एकत्रित थी। उसने एक युवक का शव पड़ा देखा। मनोज ने तुरंत थाने में दी। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस अज्ञात के रूप में शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। पुलिस ने...