मोतिहारी, दिसम्बर 14 -- घोड़ासहन। नेपाल सीमावर्ती झरोखर थाना क्षेत्र के जमुनिया ग्राम स्थित पईन से रविवार की शाम पुलिस ने एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। युवक का शव पानी में पड़ा हुआ मिला जो पूरी तरह फूला हुआ है और तीन-चार दिन पुराना लगता है। स्थानीय स्तर पर युवक की पहचान नहीं हो पायी है । उसके नेपाली नागरिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अनुसार मृतक के शरीर पर कोई प्रत्यक्ष जख्म नहीं पाया गया है। शव का इंक्वेस्ट कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। शव का डीएनए सैम्पलिंग कराया जायेगा ताकि बाद में उसकी पहचान निश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...