मोतिहारी, अप्रैल 17 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा बड़ा टोला के समीप स्थित एक निजी संस्थाना के पास से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। 30 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक का शव गेहूं के खेत में पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए रखा गया है। वहीं पुलिस की सूचना पर एफएसएल व तकनीकि शाखा की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एफएसएल ने घटनास्थल से खून का नमूना सहित कई साक्ष्य संग्रह किया है। घटनास्थल से पुलिस ने चप्पल बरामद किया है। वहीं टेक्निकल टीम भी मामले की छानबीन में जुटी है। घटनास्थल जाने वाले मार्ग स...