प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- कुंडा। नगर पंचायत कुंडा के पुरानी बाजार निवासी बुधई केसरवानी ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 20 अगस्त को करीब दो बजे वह नगर के खैराती रोड पर काम से गया तो अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी। लौटने पर बाकि नहीं मिली, आसपास से लगे सीसीटीवी को चेक किया तो देखा दो युवक उसकी बाइक चोरी करते दिखे। चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है, लेकिन वह पहचान में नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित बुधई केसरवानी की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...