प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- दिलीपपुर थाना क्षेत्र के दहेर कलां गांव निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हुई है। लेकिन एक दिसंबर की शाम उसकी बेटी के व्हाट्सएप पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने गाली देते हुए कहा कि शादी कहीं और कर लो नहीं तो जान से मार दूंगा। इससे परिवार के लोग सहम गए हैं। पीड़ित पिता की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...