लातेहार, नवम्बर 8 -- चंदवा (लातेहार)। टूढ़ामू के महुआफील्ड के पास रहने वाली एक अज्ञात विक्षिप्त महिला की मौत हो जाने के बाद जब शव से दुर्गंध फैलने लगी, तब युवा भारत चंदवा सामाजिक संगठन आगे आया और मानवता का परिचय देते हुए उसका अंतिम संस्कार कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह महिला कई महीनों से उसी इलाके में अकेली रह रही थी। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई थी, लेकिन पहचान न हो पाने के कारण शव वहीं पड़ा रहा। शनिवार को जब पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैलने लगी, तो युवा भारत चंदवा के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए चंदवा थाना प्रभारी को आवेदन देकर अंतिम संस्कार की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद संगठन के सदस्यों ने शव को सम्मानपूर्वक देवनद तट पर ले जाकर पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया। इस मानवता भरे काम में युवा भारत चंदवा के अध्यक्ष आदर्श रवि रा...