लातेहार, जनवरी 2 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हुटाप पंचायत के जिलिंग गांव निवासी गुरजन गंझु पिता पलामी गंझु शुक्रवार को सड़क दुर्घटना मे घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरजन गंझु शुक्र बाजार से खरीदारी कर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित बिजली ऑफिस के समीप एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार दुर्घटना में युवक सिर व शरीर के अन्य हिस्से में हल्की चोटें आई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से वाहनों के तेज रफ़्तार पर नियंत्रण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...