औरंगाबाद, फरवरी 17 -- औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के पहरचापी मोड़ के समीप एनएच-19 पर एक अज्ञात बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के मनिका निवासी श्यामदेव रिकियासन के पुत्र मुन्ना रिकियासन एवं दिनेश कुमार सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार शामिल है। इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर में हुआ। डा. आयुष्मान ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...