गढ़वा, मई 24 -- बड़गड़। बड़गड़ के गड़ीया गांव के समीप कनहर नदी से पुलिस ने शनिवार को एक 65 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। अज्ञात महिला का नदी में शव होने की सूचना पर थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि नदी के बीच धार में पत्थर में शव के फंसे होने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी ने अपील करते हुए कहा कि उक्त महिला की पहचान तीन दिनों के अंदर थाने से संपर्क कर की जा सकती है। महिला का शव अंत्यपरीक्षण के बाद पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा जाएगा। महिला के परिजन पहचान कर शव ले जा सकते हैं। पुलिस भी मामले में अनुसंधान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...