औरंगाबाद, फरवरी 15 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान टीम। औरंगाबाद प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास एक 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का शव शुक्रवार को रेलवे लाइन से पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली कि रघुनाथपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि रेलवे लाइन पार करने के दौरान यह हादसा हुआ है। मृतक का पैर क्षतिग्रस्त है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शव को पहचान के लिए रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...