सहारनपुर, सितम्बर 11 -- नगर के देवबंद मार्ग पर मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से नगर निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भतीजे की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। नगर के मोहल्ला शेखजादगान निवासी इस्लाम पुत्र अनवर 40 वर्ष फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बृहस्पतिवार को इस्लाम रेढ़ा लेकर फेरी लगाने के लिए घर से निकला था। करीब 12 बजे देवबंद रोड स्थित चीनी मिल के पास पहुंचकर इस्लाम रेढ़े को साइड में खड़ा करके कुछ सामान खरीदने के लिए सड़क पार कर रहा था। उसी समय नानौता की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने इस्लाम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गंभीर घायल हुआ इस्लाम सड़क पर जा गिरा। जिसे घायलावस्था में राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी नानौता पहुँचाया गया। जहां चिक...