सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने बीते आठ अक्तूबर की रात्रि में बाइक से सिंगरौली से अनपरा लौट रहे मोनु कुमार साह के साथ मारपीट व हमला करने वाले अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीडित मोनुसाह के मुताबिक सिंगरौली से लौटते समय एक बाइक पर दो युवक दुल्लापाथर के निकट आये और उसकी बाइक रोक कर फोन से दो अन्य बाइक पर कुछ लोगों को बुलाया और मारपीट की। इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मोबाइल भी गायब कर दिया जो अभी तक नही मिला। किसी राहगीर के मोबाइल से उसने अपने भाई व पुलिस को सूचित किया जहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...