गढ़वा, मई 13 -- भवनाथपुर। केतार थानांतर्गत परती गांव के समीप मुख्य सड़क पर एक अज्ञात बाइक से धक्का लगने से परती निवासी जितेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में परिजनों ने इलाज के लिए भवनाथपुर सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर स्थिति में बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि रविवार देर शाम जितेन्द्र गांव में ही मुख्य सड़क पर जा रहा था। उसी दौरान पीछे से एक अज्ञात बाइक चालक ने धक्का मारकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...